देश में कोरोना के नए मामले में आई गिरावट, लेकिन मौत के आकड़ो ने बढ़ाई चिंता…

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। राहत की बात ये है कि करीब एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता सबब बना हुआ है। देश में बीते 24 घंटे में 3.11 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,077 लोगों की जान चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,11,170 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,46,84,077 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 4,077 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,70,284 पहुंच गई। बता दें कि देश में पिछले करीब एक हफ्ते से हर रोज कोरोना से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है। 

सक्रिय मामलों में मामूली से कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक,  देश में एक बार फिर सक्रिय मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,62,437 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 2,07,95,335 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक हो गई है, जिससे सक्रिय मामलों में कमी आई है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 36,18,458 पहुंच गए हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर में सुधार हुआ है और यह 84.25 प्रतिशत है।

टीकाकरण: अब तक वैक्सीन की 18.22 करोड़ डोज लगाईं गईं
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 18,22,20,164 वैक्सीन की डोज लगाईं जा चुकी हैं। बता दें कि 1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। हालांकि, अभी यह सभी राज्यों में शुरू नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button