इंस्टाग्राम पर आया ये धांसू फीचर, मैसेज देखने पर भी नहीं होगा…

पॉप्युलर सोशल मीडिया ऐप Instagram पर मैसेजिंग ऐप Whatsapp जैसा एक धांसू फीचर आ गया है। व्हाट्सऐप पर मिलने वाले Read Receipts फीचर को बंद कर देने से मैसेज देखने के बाद भी सामने वाले को इसका पता नहीं लगता। व्हाट्सएप की यह खास सुविधा अब इंस्टाग्राम पर भी मिलने लगी है। यह बिलकुल समान तो नहीं है, लेकिन काफी हद तक काम आ सकती है

दरअसल इंस्टाग्राम पर जब आप कोई भी मैसेज ओपन करते हैं तो यह Seen (सीन) के रूप में मार्क हो जाता है। लेकिन नए फीचर के जरिए आप जो मैसेज देखेंगे वह Seen की तरह मार्क नहीं होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ ऐसे लोगों के मैसेज के लिए किया जा सकता है, जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है। यानी इंस्टाग्राम पर आप अनजान लोगों का मैसेज देख लेंगे, लेकिन भेजने वाले को इसकी खबर नहीं लगेगी। आज हम जो तरीका बताने वाले हैं उसके जरिए आप किसी के भी इंस्टाग्राम मैसेज को बिना Seen मार्क किए देख सकेंगे। 

पहला तरीका

– इंस्टाग्राम ऐप पर जाएं और डीएम (डायरेक्ट मैसेज) चेक करें। 
– अब अपने स्मार्टफोन का वाईफाई और मोबाइल डेटा दोनों को बंद करें।
– अब वापस Instagram डीएम पर वापस जाएं। ध्यान रहे कि मोबाइल डेटा और WiFi बंद ही रहें।
– इस दौरान आप जो भी मैसेज देखेंते तो वह ‘सीन’ की तरह मार्क नहीं होगा। 
– इंटरनेट ऑन करते ही यह ‘सीन’ की तरह मार्क हो जाएगा। 

– इंस्टाग्राम पर जैसे ही आपको किसी यूजर से मैसेज आता है, तो इसपर क्लिक न करें।
– अब उस यूजर की प्रोफ़ाइल पर जाएं और अब टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Restrict ऑप्शन को चुनें। 
– ऐसा करने पर उस व्यक्ति का मैसेज Message Requests फोल्डर में चला जाएगा। 
– इस फोल्डर में देखे जाने वाले मैसेज Seen की तरह मार्क नहीं होता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button