लड़कियां हो जाए सावधान, जान ले स्तन ढीले होने के ये बड़े कारण…

कई बार उम्र से पहले लड़कियों के स्तन ढीले पड़ने लगते है। जिससे शरीर बेडौल हो जाता है।इसके कारण आपकी शरीर की खूबसूरती प्रभावित होती है। ये कारण आपके नियंत्रण में नहीं होते हैं लेकिन आप भी कहीं ना कहीं इस समस्या के लिए जिम्मेदार हैं।
ब्रैस्ट ढीले होने की वजह:
हाई इंपैक्ट वर्कआउट जैसे रनिंग के कारण आपके शरीर के साथ स्तन भी मूव करते हैं। अधिक मूवमेंट के कारण स्तनों का कोलाजेन टूटने लगता है जिससे स्तन शिथिल हो सकते हैं।
सिगरेट और धूम्रपान के कारण आपको कई तरह की स्वास्थ्य परेशानियां हो सकती हैं। सिगरेट के सेवन से आपकी त्वचा की सतह तक रक्त की सप्लाई नहीं हो पाती है जिससे स्तन की त्वचा ढीली होने लगती है।
यूवी किरणों के संपर्क में आने से चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं ठीक वैसे ही सूरज की किरणों के संपर्क में आने से स्तन की त्वचा में भी कोलाजेन खिंचने लगता है। इससे स्तन की त्वचा ढीली हो जाती है।
महिलाएं डाइटिंग शुरू कर देती हैं जिससे अनियमित डाइटिंग करने और वजन घटाने-बढ़ाने के कारण आपके स्तनों की त्वचा प्रभावित होती है।