पॉप गायक बॉब डिलन ने स्वीकार किया नोबेल पुरस्कार
मुंबई. अमेरिकी पॉप गायक बॉब डिलन ने पुरस्कार समारोह होने के तीन महीने बाद वर्ष 2106 में साहित्य के लिए मिला नोबेल पुरस्कार कबूल कर लिया है. दरअसल, गीतकार और गायक बॉब डिलन ने स्वीडिश अकादमी के साथ एक गुप्त बैठक में अपना नोबेल सहित्य पुरस्कार आखिरकार स्वीकर कर लिया है.
बॉब डिलन ऐसे पहले गीतकार है जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया है और इसके साथ ही वह नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रसिद्ध साहित्यकारों की श्रेणी में शामिल हो गये हैं.
स्वीडिश अकादमी की सचिव सारा डैनियस ने कहा था, अच्छी खबर है कि स्वीडिश अकादमी और बॉब डिलन ने इस सप्ताहांत मिलने का फैसला किया है. अकैडमी उसी दौरान डिलन का नोबेल डिप्लोमा और पदक सौंपेगी तथा साहित्य में नोबेल पर बधाई देगी.