अखिलेश यादव को हुआ कोरोना, खुद को किया आइसोलेट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अखिलेश ने बुधवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पॉजिटिव पाए जाने के बाद अखिलेश यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है.

आपको बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के हरिद्वार में जारी कुंभ का दौरा किया था, यहां पर उन्होंने अपने समर्थकों और कई साधु-संतों से मुलाकात की थी.

हरिद्वार में ही अखिलेश यादव की एक लापरवाही सामने आई थी, जहां उन्होंने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज से मुलाकात की थी, जबकि नरेंद्र गिरि खुद कोरोना पॉजिटिव थे. अब दो दिन बाद खुद अखिलेश यादव भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हालांकि, बाद में ये भी सामने आया था कि अखिलेश नरेंद्र गिरि महाराज से सुबह मिले थे और वो शाम को पॉजिटिव पाए गए थे.

लखनऊ में जारी है कोरोना का कहर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त कोरोना का संकट अपना प्रकोप दिखा रहा है. बीते दिन ही प्रदेश में 18 हज़ार के करीब कोरोना मामले सामने आए थे, जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. अगर राजधानी लखनऊ की ही बात करें तो यहां करीब 5000 से अधिक मामले सामने आए थे.

लखनऊ के हालात इतने खराब हैं कि अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं, श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए कतार लग रही है. बीते दिन यूपी सरकार के ही मंत्री बृजेश पाठक ने चेताया था कि अगर लखनऊ के हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button