पिछले 24 घंटे में आएं कोरोना के डरा देने वालें आकड़े, एक्टिव केस की संख्या पहुंची…

देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख से अधिक नए मामलों के आने का क्रम टूट ही नहीं रहा है. भारत में एर दिन में कोरोना के 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मामले आए और 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में शनिवार को कोरोना के कुल 1,45,384 नए मामले आए और 794 लोगों की मौत हो गई.

नए आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोरोना संक्रमण के मामले 13,205,926 हो गए हैं. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या हो गई है. वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1,19,90,859 हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1,68,436 हो गई है. देश में वहीं देश में शुक्रवार को 11,73,219 लोगों की जांच हुई. इसके साथ ही अब तक कुल 9,80,75,160 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है जिसमें से 34,15,055 लोगों का टीकाकरण शुक्रवार को हुआ.

छत्तीसगढ़ में 11,447 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,447 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,678 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं.
राज्य में शुक्रवार को 139 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2166 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 91 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 24 घंटे के दौरान 63 लोगों की तथा पिछले दिनों 28 लोगों की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 2174 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1598 पहुंच गई. वहीं, संक्रमण के 2174 नए मामले सामने आने के बाद अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,76,004 हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button