पहली बार श्रद्धा कपूर फिल्म ‘चालबाज इन लंदन’ में निभाएगी इस तरह का किरदार
श्रद्धा कपूर पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। अब उनकी अगली फिल्म का एलान हो गया है। श्रद्धा कपूर फिल्म ‘चालबाज इन लंदन’ में मुख्य भूमिका में होंगी। खास बात ये है कि वह पहली बार इसमें डबल रोल निभाएंगी। फिल्म के निर्देशक पंकज पराशर हैं जिन्होंने 1989 में श्रीदेवी के साथ ‘चालबाज’ बनाई थी। इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अहमद खान और शायरा खान हैं। ‘बागी 3’ के बाद एक बार फिर से श्रद्धा कपूर और अहमद खान एक साथ काम करने वाले हैं।
डबल रोल को लेकर उत्साहित हैं श्रद्धा
फिल्म में काम करने को लेकर श्रद्धा काफी उत्साहित हैं। वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में श्रद्धा कपूर ने कहा कि ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि “चालबाज इन लंदन” के निर्माताओं ने मेरे बारे में सोचा। ये पहली बार है जब मैं डबल रोल करूंगी और निश्चित रूप से यह किसी भी एक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण है। मुझ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन मुझे खुशी है कि भूषण सर और अहमद सर को लगता है कि मैं इसमें सक्षम हो पाऊंगी। इसके साथ ही पंकज सर के साथ काम करने का यह मेरे लिए एक बेहतरीन अवसर और सीखने का अनुभव है।‘
निर्माताओं के शुक्रगुजार हैं पंकज पराशर
निर्देशक पंकज पराशर कहते हैं कि ‘स्क्रीन पर श्रद्धा एक जादू की तरह हैं। मुझे यकीन है कि वह डबल रोल में दर्शकों को बांधे रखेंगी। “चालबाज इन लंदन” के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं है। इसके साथ ही मैं भूषण कुमार और अहमद खान का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया।‘
श्रद्धा कपूर थीं पहली पसंद- भूषण कुमार
फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म के बारे में कहा कि “चालबाज इन लंदन” की कहानी कमाल की है। श्रद्धा के साथ काम करने को लेकर हम काफी खुश हैं। वह बहुत प्रोफेशनल और काम को लेकर मेहनती हैं। इससे उनके साथ काम करना आसान हो जाता है इसलिए वह हमारी पहली पसंद हो जाती हैं। इसके अलावा वह इस किरदार में भी पूरी तरह फिट बैठती हैं। उन्हें दो अलग-अलग किरदार में देखना काफी रोचक होगा।‘
अहमद खान के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट
फिल्म के बारे में अहमद खान ने कहा कि “चालबाज इन लंदन” मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। श्रद्धा एक शानदार अभिनेत्री हैं और अपनी कॉमिक टाइमिंग से वह दोनों ही किरदारों को वह बहुत अच्छे से निभा लेंगी। मुझे पता है श्रद्धा कितनी मजाकिया हो सकती हैं इसलिए वह हमारी पसंद हैं। भूषण जी के साथ काम करना हमेशा से अच्छा रहा है वह टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के विजन का पूरी तरह समर्थन करते हैं।‘