महाराष्ट्र में तेजी से फ़ैल रहा हैं कोरोना, 14 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पुणे प्रशासन ने रविवार को अहम कदम उठाया है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए पुणे में 14 मार्च तक स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है। मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि लोगों को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। 

एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के अमरावती जिले में लॉकडाउन को एक हफ्ते तक के लिए बढ़ा दिया था। इस तरीके से अमरावती में अब आठ मार्च तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। सभी स्कूल, दुकानें और कॉलेजों को जिले में बंद कर दिया गया है। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को ही इजाजत दी गई है।

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया था कि दुकानों के खुलने और बंद होने में कोई भी रोक नहीं लगाई गई है।  कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए दुकानें खुली रह सकती हैं और रेस्त्रां-होटल्स की टाइमिंग में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पुणे में शनिवार को कोरोना के 1484 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह जिले में अब तक कोरोना के 408,000 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इसमें से 386,000 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, पुणे में अभी तक 8,105 लोगों की महामारी के चलते जान गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button