24 घंटे में आए कोरोना के चौका देने वालें मामले, 113 लोगों की हुई मौत…

देशभर के 5 बड़े राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. पिछले दिनों सिर्फ महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों से देशभर के लगभग 74 फीसदी कोरोना के मामले दर्ज हुए थे. फ़िलहाल दिल्ली में भी कोरोना के एक्टिव मरीज़ो की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

उधर, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए केस सामने आए हैं जबकि 113 लोगों की मौत हुई है. 

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक पहुंच गया है जो पिछले एक महीने में सबसे अधिक है. इससे पहले 29 जनवरी को 0.42 फीसदी संक्रमण दर दर्ज हुई थी. वहीं, दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1231 हुई, जबकि होम आइसोलेशन में 574 मरीज का इलाज चल रहा है.

दिल्ली में 26 फरवरी से पहले 1 फरवरी को सबसे अधिक 1265 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 256 नए मामले सामने आए हैं और 1 मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 193 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक है.

दिल्ली सरकार द्वारा 20 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक जारी किए गए कोरोना के आंकड़ें के मुताबिक़ देश की राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 206 एक्टिव मामले बढ़ गए हैं. साथ ही होम आइसोलेशन में 144 कोरोना मरीज़ो की बढ़ोतरी हुई है.

क्या कहते हैं आंकड़े


20 फरवरी – 152 मामले, 1 मौत
एक्टिव केस- 1025(होम आइसोलेशन – 430)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 407 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


21 फरवरी – 145 मामले, 2 मौत
एक्टिव केस- 1071(होम आइसोलेशन – 467)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 422 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


22 फरवरी – 128 मामले, 1 मौत
एक्टिव केस- 1041(होम आइसोलेशन – 471)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 405 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

23 फरवरी – 145 मामले, 2 मौत
एक्टिव केस- 1054(होम आइसोलेशन – 472)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 405 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

24 फरवरी – 200 मामले, 2 मौत
एक्टिव केस- 1137(होम आइसोलेशन – 499)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 437 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

25 फरवरी – 220 मामले, एक भी मौत नही
एक्टिव केस- 1169(होम आइसोलेशन – 536)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 412 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

26 फरवरी – 256 मामले, 1 मौत 
एक्टिव केस- 1231(होम आइसोलेशन – 574)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 400 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

दिल्ली में नवंबर 2020 के बाद से ही टेस्टिंग बड़े स्तर पर की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 62,768 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अबतक कुल 6,38,849 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 6,26,712 मरीज़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10906 तक पहुंच गया है. इसके अलावा 1,22,55,443 लोगों का अबतक दिल्ली में कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button