दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन्स

पिछली तिमाही में देखने को मिला कि ऐपल दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रैंड बन गया। इससे पहले टॉप पोजिशन पर सैमसंग का कब्जा था। IHS की ‘बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स ऑफ 2016’ लिस्ट से पता चलता है कि किन स्मार्टफोन्स की बिक्री से ऐपल को यह पोजिशन मिली। 350 से ज्यादा स्मार्टफोन मॉडल्स के शिपमेंट को ट्रैक करने वाले IHS मार्किट स्मार्टफोन शिपमेंट डेटाबेस से पता चलता है कि बीते साल कौन से स्मार्टफोन्स सबसे ज्यादा बिके। आगे देखें, कौन से हैं दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन्स…
Apple iPhone 6S
2016 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा Apple iPhone 6S. दिसंबर 2015 में लॉन्च यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट्स पर 38 हजार रुपये में उपलब्ध है। इसमें 3D टच, 2GB रैम, 12 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Apple iPhone 7
यह साल का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। पिछले साल अक्टूबर में इसे भारत में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 50 हजार रुपये से शुरू होती है। इसमें 4.7 इंच का 3D टच रेटिना HD डिस्प्ले लगा है। इसमें ऐपल का A10 फ्यूजन प्रोसेसर लगा है। कंपनी के मुताबिक यह A9 से 40 फीसदी ज्यादा फास्ट है।
Apple iPhone 7 Plus
IHS की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर iPhone 7 का बड़ी स्क्रीन वाला वेरियंट iPhone 7 Plus है। अभी करीब 60 हजार रुपये में उपलब्ध इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। A10 फ्यूजन प्रोसेसर के साथ इसमें 2 जीबी रैम लगाई गई है। इसमें ड्यूल बैक कैमरा सेटअप है, जिसमें 2 12 मेगापिक्सल कैमरे लगे हैं। फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल है।
Apple iPhone 6S Plus
आईफोन 6s प्लस भारत में अभी 44 हजार रुपये में उपलब्ध है। इसके सारे स्पेसिफिकेशंस आईफोन 6एस जैसे ही हैं, बस बैटरी और कैमरे में फर्क है। iPhone 6s Plus में 2750 mAh बैटरी है जबकि iPhone 6s में 1715 mAh है।
Samsung Galaxy S7 edge
इस लिस्ट में सैमसंग की एंट्री पांचवें नंबर से हुई है। इसका पिछले साल का फ्लैगशिप गैलक्सी S7 एज पांचवें नंबर पर है। मार्च 2016 में लॉन्च यह स्मार्टफोन अभी 44,000 रुपये में उपलब्ध है।
गैलक्सी S7 एज में 5.5 इंच का डिस्प्ले और 3600 mAh बैटरी है। इसमे क्वॉड HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। Exynos 8890 64-bit ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 4 जीबी रैम लगी है। बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल।
Samsung Galaxy J3 (2016)
छठे नंबर पर सैमसंग का स्मार्टफोन गैलक्सी J3 (2016) है, जिसे पिछले साल मार्च में भारत में 8,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसमें S-बाइक नाम का फीचर भी है। 5 इंच के HD डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.5 GHz क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1.5 GB रैम लगी है। इसमें 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
Oppo A53