फिर खुला लिपस्टिक अंडर माय बुर्का का मामला, क्या होगी रिलीज!
फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ को अभी भी सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट का इंतजार है. ऐसे में सेंसर बोर्ड के रवैये से परेशान निर्देशक और निर्माताओं ने फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया है.सूत्रों के मुताबिक एफसीएटी सोमवार को फिल्म की खास स्क्रीनिंग करेगा और फिल्म की रिलीज पर फैसला करेगा. इससे पहले फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर विवाद के बाद भी एफसीएटी जो कि सेंसर बोर्ड से बड़ी संस्था है, उसने भी मामले काम संज्ञान लिया था लेकिन आखिरी फैसला कोर्ट लेना पड़ा था.प्रकाश झा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के लिए सेंसर बोर्ड ने उन्हें प्रमाण पत्र देने से साफ इनकार कर दिया, जिससे बाद फिल्म जगत ने सेंसर बोर्ड की काफी आलोचना की थी. निर्माताओं ने एफसीएटी का दरवाजा खटखटाया है और अब पांच सदस्यीय टीम फिल्म देखकर फैसला लेगी.