इन 5 राशि वालों के लिए बढ़ने वाली है मुश्किलें, भूलकर भी ना करें ये काम

मेष राशि– मेष राशि के जातकों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. नक्षत्र परिवर्तन के बाद आपको धन की हानि हो सकती है. तनाव की समस्या बढ़ सकती है. धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि लें. वाणी में मधुरता बनाएं रखें.
वृषभ राशि– वृष राशि के जातक कर्ज के लेन-देन या बड़ा निवेश करने से फिलहाल दूर रहें. भवन निर्माण, गृह प्रवेश, नई दुकान या कार्यों का उद्घाटन करने से परहेज करें.
तुला राशि– तुला राशि पर भी शनि की ढैय्या चल रही है. इस दौरान शनि की पूजा करने से आपकी दिक्कतें कम हो सकती हैं. शनि को शांत रखने के उपाय करें और गरीब लोगों की मदद करें.
वृश्चिक राशि– वृश्चिक राशि के जातकों को भी इस दौरान थोड़ी दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं. भ्रम की स्थिति बनी रह सकती है, जिस कारण अवसरों का पूरा लाभ उठाने से आप चूक सकते हैं. धैर्य न खोएं.
मकर राशि– शनि इस वक्त आपकी राशि में ही विराजमान हैं. शनि इस समय अस्त हैं. इस राशि में शनि की साढ़े साती भी चल रही है. धन लाभ प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा. मन को शांत रखने से मुश्किलें आसान होंगी.