10 हजार रुपये के अंदर खरीदे ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट…

दस हजार रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स की मांग बाजार में आमतौर पर सबसे ज्यादा होती है. मंहगे स्मार्टफोन ज्यादा फीचर्स वाले होते हैं. लेकिन बजट स्मार्टफोन भी रोजाना के काम को आसानी से हैंडल कर लेते हैं. बजट स्मार्टफोन्स में सभी अच्छे फीचर्स और ठीक-ठाक प्रोसेसिंग स्पीड होने की वजह से डेली के काम आसानी से हो जाते हैं. काफी कंपनियां इस सेगमेंट में फोन उतारती हैं. ऐसे में यहां पर हम आपको 10,000 रुपये के अंदर वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.

ये फोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ आता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है, जिसमें एक स्पेशल रेट्रो लेंस का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 8,499 है.

इसमें 6.50 इंच की टच स्क्रीन दी गई है. जिसका रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है. ये फोन 4GB रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. बाकी के दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 है

इसमें 6.53 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 6GB रैम के साथ आता है. ये स्मार्टफोन Android 10 पर चलता है. इसमें 5000mAh बैटरी मिलती है. इसके रियर में क्वाड कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है.

इस फोन में 6.53 इंच की टच स्क्रीन दी गई है. जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. ये स्मार्टफोन 2GHz की स्पीड वाले ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 के साथ आता है. इस फोन की शुरआती कीमत 9,999 रुपये है.

इस फोन को इसका पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 ओक्टा कोर प्रोसेसर खास बनाता है. ये प्रोसेसर 11nm प्रोसेसर बेस्ड है. इस स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है. रियर डुअल कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button