दिल्ली में कोरोना के 2385 नये मामले, 2402 हुए स्वस्थ
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गई।
स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है। शुक्रवार को यहां सक्रिय मामले 77 घटकर 18,676 रह गये।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 2,385 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,03,535 हो गयी है जबकि 2,402 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,74,925 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.25 फीसदी पहुंच गयी है।
Coronavirus India: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 73272 नए मामले, 926 मरीजों की मौत
इस दौरान 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,934 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 71,679 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 70.71 लाख के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का औसत 3,72,481 है। इस बीच निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी भी चिंता का कारण बनी हुई है। अब ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 6,501 पहुंच गयी है।