बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज पर धाराएं कम करने के प्रयास में नपा दरोगा

वाराणसी। मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के अंतरराज्यीय गिरोह के सहयोगी मेराज अहमद उर्फ भाई मेराज के खिलाफ दर्ज मुकदमों की धाराएं कम करने के प्रयास के आरोप में वाराणसी एसएसपी ने कैंट थाने के दरोगा वसीमुल्लाह को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही मेराज के खिलाफ कैंट थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना दूसरे दरोगा को सौंप दी गई है।

पहड़िया क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी फेज.एक निवासी मेराज के खिलाफ बीते महीने में कैंट थाने में चार और उससे पहले जैतपुरा थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। मेराज पर फर्जी तरीके से शस्त्र लाइसेंस बनवाने और फिर उसी तरह से उसका नवीनीकरण कराने का आरोप है।

रोना वैक्सीन: 90 वर्षीय दादी मार्गरेट कीनन क्लीनिकल को लगा पहला अप्रूवल टीका

मेराज द्वारा शस्त्र लाइसेंस लेने में गलत पता दिखाने और चालक व रिश्तेदार के नाम लिए गए लाइसेंसी असलहे अपने पास रखने के प्रकरण की जांच दरोगा वसीमुल्लाह को सौंपी गई थी। एसएसपी अमित पाठक की जानकारी में आया कि जांच में दरोगा ने मेराज के खिलाफ दर्ज मुकदमे की धाराएं कम करने का प्रयास किया है तो उन्होंने उसे लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही दरोगा के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button