ऐसे बनाए सर्दियों में तिल और गुड़ के लड्डू, सेहत के लिए बेहद फायदेमंद

सर्दियों में तिल और गुड़ का सेवन दोनों ही बहुत लाभदायक है। इसे खाने से न सिर्फ आप कई मौसमी बीमारियों से बचे रहते हैं बल्कि इसके सेवन से इम्युनिटी भी मजबूत बनती है। आज हम आपको तिल और गुड़ के लड्डू बनाने की रेसिपी बता रहे हैं-

सामग्री- 
60 ग्राम सफेद तिल
कद्दूकस किया हुआ गुड़ 150 ग्राम
घी

विधि- 
-तिल को बीनकर अच्छी तरह साफ कर लें।
– अब गैस पर एक कड़ाही में तिल को सुनहरा होने तक भूनें।
– इसके बाद गैस पर एक पैन में आधा कप पानी डालकर गर्म करें और इसमें गुड़ डालकर पिघला दें।
– गुड़ सही तरह पक गया है, यह देखने के लिए एक कटोरी में ठंडा पानी लें। पानी में थोड़ा-सा पकता हुआ गुड़ डालें। अगर पानी में गुड़ का बॉल बन जाए तो लड्डू  बनाने के लिए परफेक्ट गुड़ पक चुका है। अब गैस बंद कर दें।
– अब गुड़ में भुने तिल डालकर मिक्स करें और फिर गुड़-तिल के मिश्रण को हल्का ठंडा कर लें।
– इसके बाद हाथ पर घी लगाकर मिश्रण का थोड़ा-थोड़ा भाग लेकर इसके गोल-गोल लड्डू बना लें।
– इस तरह पूरे मिश्रण के लड्डू बनाकर तैयार कर लें और डिब्बे में भर लें। फिर जब मन चाहे, इनका स्वाद लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button