मेरठ: बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से 20 लाख का सोना लूटा
मेरठ। रविवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर सुनार से 20 लाख का सोना लूट लिया। इस दौरान हिम्मत दिखाते हुए सुनार बदमाशों से भिड़ गया और उनकी बाइक की चाबी छीन ली। जिस पर सुनार के सिर में पिस्टल की बट मारकर बदमाश पैदल ही अपनी बाइक घसीटते हुए फरार हो गए। पुलिस ने सुनार के साथ मौजूद उसके दूसरे साथी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, ब्रह्मपुरी निवासी प्रमोद कुमार वर्मा ज्वैलरी की सफाई का काम करते हैं। प्रमोद के मुताबिक आगरा निवासी उनकी विवाहित बेटी के घर में एक शादी समारोह है। जिसके चलते उसने अपनी तीन सौ ग्राम ज्वैलरी प्रमोद को सफाई के लिए दी थी। इसी के साथ आगरा के एक ज्वैलर ने भी 75 ग्राम सोना प्रमोद को सफाई के लिए दिया था। इसी सोने को वापस करने के लिए प्रमोद रविवार की सुबह अपने घर से आगरा जाने के लिए रवाना हुए थे। प्रमोद के मुताबिक वह अपने साथी लीलाधर के साथ ऑटो में बैठ कर आगरा की बस पकड़ने के लिए सोहराब गेट बस डिपो जा रहे थे।
यूपी: दलित किशोरी के साथ खेत में दुष्कर्म के बाद हत्या, घर से 200 मीटर दूर मिला शव
इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने गोला कुआं के निकट उनके ऑटो को रोक लिया। बदमाशों ने प्रमोद पर पिस्टल तानते हुए उनका बैग लूट लिया। जिस पर प्रमोद बदमाशों से भिड़ गए और उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। आरोप है कि इसके बाद बौखलाए बदमाश प्रमोद के सिर में पिस्टल की बट मारकर अपनी बाइक को पैदल ही घसीटते हुए मौके से फरार हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने घंटों तक कोतवाली में पीड़ित से पूछताछ की। एसपी सिटी ने बताया पीड़ित का कहना है कि वह सोना लेकर आगरा जा रहा है, इस बारे में सिर्फ उसके साथी लीलाधर को ही जानकारी थी। फिलहाल पुलिस ने लीलाधर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। उधर, लूटे गए सोने की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है।