भोपाल में कोरोना वारियर्स पर हुए लाठीचार्ज को देख भाउक हुए राहुल, कहा- इस तरह की बेशर्मी

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कोरोना वारियर्स के साथ पुलिस की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स पर इस तरह की बेरहमी सिर्फ इसलिए क्योंकि वे अपने हक की नौकरी के लिए धरना कर रहे थे।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा शर्मनाक, अन्यायी भाजपा सरकार की प्रशासनिक ताकत का घिनौना प्रदर्शन। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे कोरोना वारियर्स पर लाठी भांज रही है और उन्हें घसीट रही है।

किसानों के समर्थन में बोले राहुल गांधी, कहा- सचाई की लड़ाई लड़ रहे किसान, काले कानून लाने होंगे वापस

बता दें कि भोपाल में स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए तो प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोट अाई। एक गर्भवती महिला स्वास्थ्यकर्मी प्रशासन के रवैये से इस कदर परेशान हुई कि बेहोश हो गई। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि कोरोना महामारी में जब हमारी जरूरत थी तो काम करा लिया और अब हमें निकाल दिया गया है।

 

Back to top button