सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में एंट्री, 31 दिसंबर को करेंगे पार्टी ऐलान

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में एंट्री हो गयी है। उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। पार्टी को जनवरी में लॉन करेंगे। इसके संबंध मे 31 दिसंबर को घोषणा की जाएगी। यह जानकारी रजनीकांत ने ट्वीट के जरिए दी है। अगले साल अप्रैल-मई महीने में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं।

ऐसे में रजनीकांत का राजनीतिक में स​​क्रिय होना कई मायने रखता है। पार्टी लॉन्च होने के बाद इस बात की पूरी आशंका है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। वहीं, सोमवार को रजनीकांत ने चेन्नई में अपने समर्थकों के साथ गहन विचार मंथन किया था।

समर्थकों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि वे राजनीति में प्रवेश करने के बारे में अपने निर्णय से जल्द से जल्द अवगत करवाएंगे। रजनीकांत ने कहा था कि उन्होंने ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ (आरएमएम) के जिला सचिवों से मुलाकात कर राजनीति में प्रवेश की संभावना पर चर्चा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button