दबाव बना कर बॉलीवुड को धमका रही उद्धव सरकार: मोहसिन रजा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने महाराष्ट्र की उद्घव सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा किअंडरवर्ल्ड डॉन का दबाव बना कर बॉलीवुड को धमका रही है।
महाराष्ट्र में कानून का राज खत्म हो गया है। सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन के इशारे पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत से फिल्म निर्माता, निर्देशक व कलाकार मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं लेकिन उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन के जरिए धमकाया जा रहा है।
BSE में लिस्ट हुआ 200 करोड़ का लखनऊ नगर निगम बॉन्ड, सीएम योगी ने घंटी बजाकर की लिस्टिंग
गौरतलब है कि यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने व उद्योगों के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराए जाने के दावे पर मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है। उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है।
राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में ही उद्योग लगाएंगे। मोहसिन रजा ने कहा कि सीएम योगी के महाराष्ट पहुंचने पर वहां की सरकार डर गई है। कलाकार मुख्यमंत्री योगी पर भरोसा जता रहे हैं उससे तो यही लगता है कि मैग्नेटिक पावर तो योगी में है।