दीपावली के मौके पर वाराणसी पीएम मोदी बने कार्यक्रम का हिस्सा, सीएम योगी ने किया स्वगत
वाराणसी। देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सांसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। वाराणसी में आज पीएम मोदी दिव्य और भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। यहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधा वाराणसी के खजूरी पहुंचे, जहां वह सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे।
‘लव जिहाद’ पर योगी सरकार का सख्त नियम, जल्द आएगा नया कानून
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया। देव दीपावली के मौके पर गंगा के 84 घाटों पर लगभग 15 लाख दीए जलाए जाएंगे। इस दौरान देश की खुशहाली के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन दीपक भी जलाएंगे। कोरोना काल में पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। मोदी क्रूज पर बैठकर गंगा घाटों की दिव्य छटा का भी आनंद लेंगे।