इन छह बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने धर्म बदलकर की थी शादी…

इन दिनों लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने का फैसला किया है ताकि अंतर धार्मिक विवाह को रोका जा सके। अंतर धार्मिक विवाह और धर्मांतरण को लकेर सरकार कितनी कामयाब होगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन हिंदी सिनेमा की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने समाज और धर्म की परवाह किए बिना जिससे प्यार किया उससे शादी की। इतना ही नहीं शादी के लिए इन्होंने धर्म भी बदला। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही अभिनेत्रियों से रूबरू करवाते हैं।

शाहरुख खान और गौरी
यह बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत कपल है। शाहरुख खान मुस्लिम और गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से थीं। शाहरुख और गौरी काफी समय से शादी करने को तैयार थे, लेकिन अलग-अलग धर्म होने के कारण इन दोनों के घरवाले कभी राजी नहीं हुए। शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाने की काफी कोशिशें कीं और फिर एक दिन वह उनके परिवार को मनाने में कामयाब रहे। शाहरुख खान और गौरी ने 26 अगस्त 1991 को कोर्ट में शादी की। बाद में इन दोनों का निकाह भी हुआ जिसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया। निकाह से पहले गौरी ने धर्म परिवर्तन किया था। वहीं इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को इन दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी हुई थी।

सैफ अली खान और अमृता सिंह
बॉलीवुड के इस स्टार कपल का अब तलाब हो चुका है, लेकिन अभिनेत्री अमृता सिंह ने अभिनेता सैफ अली खान से शादी करने के लिए धर्म की दीवार को भी तोड़ दिया था। अमृता सिंह सिख धर्म से थीं, लेकिन उन्होंने सैफ अली खान से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था। जिसके बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की। हालांकि इन दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और 2004 में तलाक हो गया।

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़
इन दोनों की गिनती छोटे पर्दे के मशहूर और दिग्गज कलाकारों में होती है। दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से साल 2018 में शादी की। शादी के लिए उन्होंने धर्म परिवर्तन भी किया। अब उनकी पहचान दीपिका शोएब इब्राहिम के तौर पर होती है। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की प्रेम कहानी टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट से शुरू हुई थी।

मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर
मशहूर और दिग्गज क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ प्रेम कहानी हमेशा चर्चा में रही थी। इन दोनों की प्रेम कहानी के किस्से आज भी सुनने को मिल सकते हैं। मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने के लिए शर्मिला टैगोर ने इस्लाम धर्म अपनाया था।

सुनील दत्त और नरगिस दत्त
यह अपने समय की हिंदी सिनेमा की शानदार जोड़ियों में से एक थी। नरगिस ने अभिनेता सुनील दत्त से शादी करने के लिए अपने मुस्लिम धर्म को कभी आड़े नहीं आने दिया। नरगिस ने न केवल हिंदू रीति-रिवाज से शादी की बल्कि हिंदू धर्म भी अपनाया। उन्होंने अपना नाम बदलकर निर्मला दत्त रख लिया था।

 

फरहान आजमी और आयशा टाकिया
आयशा टाकिया अब फिल्मों से दूर हैं उन्होंने वांटेड, सोचा न था और डोर सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है। अभिनेत्री के पिता एक हिंदू और मां एंग्लो-इंडियन हैं। आयशा टाकिया ने फरहान आजमी से शादी की जोकि मुस्लिम हैं। शादी के लिए उन्होंने मुस्लिम धर्म भी अपनाया है। फरहान आजमी रेस्तरां के मालिक हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button