हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी, भारत बायोटेक स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की तैयारियों की कर रहे हैं समीक्षा

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद के निकट फार्मास्युटिकल कंपनी जाइडस कैडिला का दौरा करने के बाद हैदराबाद पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां भारत बायोटेक कंपनी के सेंटर का दौरा करेंगे।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद के निकट फार्मास्युटिकल कंपनी जाइडस कैडिला का दौरा करने के बाद हैदराबाद पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां भारत बायोटेक कंपनी के सेंटर का दौरा करेंगे। यहां भारत बायोटेक और आइसीएमआर द्वारा तैयार स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन का ट्रायल चल रहा है। पीएम इस वैक्सीन सेंटर में तैयारियों का जायजा लेंगे।

बता दें कि भारत बॉयोटेक और आईसीएमआर द्वारा विकसित वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल फिलहाल तीसरे और आखिरी चरण में है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि कहा कि जाइडस कैडिला द्वारा विकसित की जा रही स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क का दौरा किया।

अररिया में PM मोदी बोले- बिहार के लोगों का उत्साह देखकर लग रहा हैं एक बार फिर बनेगी NDA की सरकार…

इस काम में लगी टीम के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए भारत सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है। भारत बायोटेक के संयंत्र में करीब एक घंटा बिताने के बाद मोदी पुणे रवाना होंगे जहां वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एसआईआई जाएंगे जिसने कोविड.19 टीके के लिए वैश्विक दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री एसआईआई परिसर शाम करीब साढ़े चार बजे पहुंचेंगे और यहां करीब एक घंटे तक रहेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी शाम को दिल्ली रवाना होंगे।

Back to top button