बड़ा हादसा: समंदर में गिरा भारतीय नेवी का लड़ाकू विमान, लापता हुआ पायलट…

भारतीय नेवी का एक मिग-29K गुरुवार को हादसे का शिकार हो गया. भारतीय नौ सेना के मुताबिक, गुरुवार शाम को करीब पांच बजे MiG-29K के साथ दुर्घटना हो गई और विमान समंदर में गिर गया. लड़ाकू विमान के एक पायलट को ढूंढ लिया गया है जबकि दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है.

नेवी के मुताबिक, इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस विमान को एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. विमान के दूसरे पायलट को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. समुद्री इलाके में हवा और पानी पर ऑपरेशन चलाकर पायलट की तलाश की जा रही है. 

भारतीय नेवी के बयान के मुताबिक, ये मिग-29 INS विक्रमादित्य पर मुस्तैद था. बीते कुछ दिनों में जब भारतीय नौ सेना ने मालाबार एक्सरसाइज़ में हिस्सा लिया है जब भी मिग-29K ने उसमें हिस्सा लिया था.

बता दें कि इसी साल फरवरी में भारतीय नेवी का एक मिग गोवा में क्रैश हो गया था. वहां भी मिग-29K एक रुटीन उड़ान पर था जब ये हादसा हुआ था, हालांकि उसमें किसी पायलट को नुकसान नहीं पहुंचा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button