लगातार चौथे दिन बढ़े सोने के दाम, चांदी में भारी गिरावट

नई दिल्ली। शादियों के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली है। कोरोना महामारी के चलते दुनिया के कई हिस्सों में लॉकडाउन की वजह से सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। लेकिन कोरोना वैक्सीन की खबर के बाद बाजार में कुछ सुधार नजर आ रहा है। जिसका सीधा असर सोने व चांदी की कीमतों पर पड़ा है।

पिछले 2 दिनों में सोने की कीमतों में 1200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी के दाम में कमी आई, MCX पर आज दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 0.9 फीसदी फिसलकर 49,051 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 550 रुपये यानी 0.09 फीसदी टूटकर 59,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

स्पॉट गोल्ड 0.6 फीसदी घटकर 1826.47 डॉलर प्रति औंस रह गया। जुलाई के बाद ये सोने का सबसे निचला स्तर है। इसी तरह से चांदी में 1.1 फीसदी गिरावट आई, प्लेटिनम में 0.5 फीसदी का उछाल देखा गया।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमतों पर काफी दबाव दिख रहा है। इन्वेस्टिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिसंबर डिलिवरी वाला सोना करीब 7 डॉलर की गिरावट के साथ 1898 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। उसी तरह दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी गिरावट के साथ 24.35 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।

त्योहारी सीजन में बढ़ेगी मांग भारत में इस साल वैश्विक स्तर के अनुरूप सोने की कीमतें 25 फीसदी बढ़ी हैं। विश्लेषकों को उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर और सामान्य बाजार जोखिम धारणा में तेजी के आधार पर सोने की कीमत में गिरावट बनी रहेगी। विश्लेषकों के उम्मीद जताई कि भारत में सोने की मांग त्योहारी सीजन में बढ़ेगी। सोना व्यापक प्रोत्साहन उपायों से प्रभावित होता है क्योंकि इसे व्यापक रूप से मुद्रास्फीति और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है।

Back to top button