Indian Railways: रेलवे भर्तियों के 2.40 करोड़ आवेदकों के लिए अच्छी खबर, परिक्षाओं को लेकर जारी हुए निर्देश
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC), आइसोलेटिड एंड मिनिस्ट्रियल और लेवल-1 की करीब 1 लाख 40 हजार पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए अच्छी खबर है।
भारतीय रेल की तरफ से इन बड़ी परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। खुद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार यादव (Vinod Kumar Yadav) ने भारतीय रेल के सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर इन परीक्षाओं के लिए सभी व्यवस्थाएं करने को कहा है।
बता दें कि भारतीय रेल के इन 1.40 लाख पदों की रिक्तियों के लिए 2.40 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। यानी रेलवे को करीब 2.40 करोड़ अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर देशभर में परीक्षाएं आयोजित करनी है।
विनोद कुमार यादव की ओर से सभी जोनल महाप्रबंधक को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि जैसा कि आप जानते हैं कि प्रमुख आरआरबी परीक्षा, अर्थात, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होने जा रहे हैंं आरआरबी द्वारा 2.4 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं।
परीक्षा की प्रकिया बेहद लंबी हो सकती है, जोकि जून 2O21 तक बढ़ सकती है, जिसके तहत 1.4O लाख से अधिक नोटिफ़ाइड रिक्तियों के लिए 3 प्रमुख रोजगार सूचनाएं, अर्थात, आइसोलेटिड एंड मिनिस्ट्रियल श्रेणियां, एनटीपीसी और लेवल-l श्रेणियों को कवर किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने अपने पत्र में आगे कहा है कि इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए RRB को लॉजिस्टिक सपोर्ट की आवश्यकता होगी, जिसमें बड़े लेवल पर मैनपावर, वाहनों और अन्य बुनियादी ढांचा शामिल हैं।
यह भी ध्यान दिए जाने योग्य है कि ये CBTs कोविड -19 महामारी के प्रसार के कारण सभी अनिवार्य प्रोटोकॉलों का पालन करते हुए किए जाएंगे. उपरोक्त के मद्देनजर, परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए RRC को सभी सहायता प्रदान करने के लिए सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने इन भर्तियों की कुल 1,40,640 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित कराने की बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इन रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) COVID-19 महामारी के कारण टाल दिया गया था।
रेलवे 15 दिसंबर, 2020 से अधिसूचित 1,40,640 रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट शुरू करेगा, जिसमें गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (NTPC) (गार्ड, क्लर्क आदि), आइसोलेटिड एंड मिनिस्ट्रियल और लेवल-1 के ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन आदि पद शामिल हैं।