आ रहा है चक्रवाती तूफान, हो जाएं सावधान, इन इलाकों में 120 KM/HR की रफ्तार से चलेगी हवा
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) में बदल सकता है। अनुमान है कि ये तूफान के 25 नवम्बर को तमिलनाडु और पुडुचेरी (Tamilnadu and Puducherry) के तटों को पार करेगा। इस तूफान का नाम ‘निवार’ (Cyclone Nivar) रखा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। ऐसे में तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने उन मछुआरों को भी सलाह दी है जो मछली पकड़ने के लिए पहले ही बाहर निकल चुके हैं।
दो तूफानों का खतरा
बता दें कि भारत पर दो चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा था। अरब सागर में उठा गति नाम का तूफान अफ्रीकी देश सोमालिया में टकराने के बाद शांत हो गया है। ऐसा में अब भारत पर इसका प्रभाव न के बराबर है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में उठा निवार नाम का तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
फिलहाल कहां है ये तूफान?
बंगाल की खाड़ी उठा ये तूफान लगातार आगे की तरफ बढ़ रहा है ।फिलहाल पुडुचेरी से ये तूफान 600 किलोमीटर दक्षिण में है। जबकि चेन्नई से दक्षिण पूर्व में 630 किलोमीटर दूर है। अगले 24 घंटे में ये चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा।
कब टकराएगा तट से?
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में ये उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। संभावना है कि 25 नवंबर को दोपहर में ये तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर जाएगा। इस दौरान 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 23 नवम्बर से बारिश की गतिविधि बढ़ने का अनुमान है और तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा कराईकल क्षेत्रों में 24 और 26 नवम्बर के बीच गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 से 26 नवंबर तक बारिश होने का अनुमान है।