UPPSC PCS Prelims Result 2020: 5,393 अभ्यर्थी हुए सफल, यंहा चेक करें तुरंत परिणाम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/ अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 और वन/ रेंज वन अधिकारी (ACF/ RFO) के सहायक संरक्षक पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 5,393 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, जबकि 180 अभ्यर्थी ACF/RFO प्रीलिम्‍स परीक्षा में कंडीशनली क्‍वालिफाई हुए हैं.

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.  UPPSC के सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि प्रीलिम्‍स एग्‍जाम रिजल्‍ट इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन हैं. रिजल्‍ट को पांच अलग-अलग समूहों में घोषित किया गया था, जबकि ACF/RFO प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्‍ट अलग-अलग घोषित किया गया है. उन्‍होंने कहा कि आयोग जल्द ही मेन्‍स एग्‍जाम के लिए निर्देश जारी करेगा.

UPPSC PCS Prelims Result 2020: कैसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: ‘सूचना बुलेटिन के तहत’ इंटरव्‍यू के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एक pdf आपकी स्‍क्रीन पर खुलेगा, इसे स्क्रॉल करें और अपना नाम/ रोल नंबर ढूंढें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.

जिन अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स क्लीयर किया है मेन्‍स एग्‍जाम के लिए बुलाया जाएगा और अंत में इंटरव्‍यू राउंड से गुज़रना होगा. चयनित उम्मीदवारों को 5,200 रुपये के ग्रेड-पे के साथ 4,200 रुपये से 15,600 रुपये तथा 39,100 रुपये के पे ग्रेड के साथ 9,300 रुपये से 34,800 रुपये के वेतनमान पर काम पर रखा जाएगा. उम्‍मीदवार अन्‍य किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Back to top button