अभी अभी: सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन, हिल गई यूपी
सीएम योगीनाथ के आचते ही यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव नजर आ रही है। यूपी पुलिस का ट्विटर एकाउंट भी काफी एक्टिव दिख रहा है। पुलिस ने 12 घंटे में 24 tweet 96 reply 9 पर तुरंत एक्शन हुआ है।
अगर सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक की बात करें तो यूपी पुलिस ने दिन भर की खबरों में 96 ट्वीट का रिप्लाई किया। जबकि 24 ट्वीट और रीट्वीट किये गए, वहीं 9 घटनाओं पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक जावीद अहमद ने पुलिस को भी सोशल साईट ट्विटर पर लाने के लिए प्रदेशव्यापी ट्विटर सेवा 8 सितंबर 2016 को महानगर स्थित पुलिस रेडियो मुख्यालय सभागार में लांच करवाई थी।
इस दौरान ट्विटर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट रिशी जेटली और सीईओ रहील खुर्शीद के साथ एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी, आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे थे।
अब यूपी पुलिस ट्विटर के जरिए भी जनशिकायतों का निपटारा कर रही है। डीजीपी ने बताया इस सेवा के जरिये शिकायतकर्ता को एक कोड मिलता है उसके जरिये शिकायत को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है।