डांसर्स बेहतर पहचान, कमाई के हकदार हैं : राजित देव

मुंबई। पछताओगे और तहस-नहस जैसे गानों में अपने काम के लिए मशहूर कोरियोग्राफर राजित देव का कहना है कि डांसर्स को कहीं अधिक अहमियत दिए जाने के हकदार हैं।उन्होंने कहना है कि डांसर्स के लिए कुछ चीजें बदलनी चाहिए।

राजित कहते हैं, सेट से लेकर ड्रेसिंग रूम की साफ-सफाई तक चीजें बदलनी चाहिए। स्टेज इवेंट्स के दौरान यहां की स्थिति बेहद दयनीय होती है। मुझे लगता है कि डांसर किसी भी एक्टर के जितना ही काबिल होता है इसलिए उन्हें कमतर नहीं समझा जाना चाहिए।

बल्कि अगली बार से किसी अवॉर्ड शो के बाद आपको पोर्डियम पर डांसर्स का शुक्रिया अदा करना चाहिए, क्योंकि ये वही हैं, जो शो को चलाते हैं। रिहर्सल से लेकर छोटी-मोटी चीजों को संभालने, बिना सोए लगातार काम करने, ये काफी मेहनत करते हैं। ये बेहतर पहचान और कमाई के हकदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button