सूर्यकुमार ने तोड़ी चुप्पी, टीम में जगह नहीं मिलने पर किया खुलासा, जाने क्या कहा?

नई दिल्ली। आईपीएल 2020 ( IPL 2020) में मुंबई इंडियंस के लिए रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार का चयन नहीं होने पर सवाल भी खड़े किए थे।

सूर्यकुमार अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल के इस पूरे ही सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनको स्पिन गेंदबाजी का इस समय का सबसे बढ़िया बल्लेबाज तक बताया। इसी बीच, सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन ना होने के बाद उनको महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से एक खास मैसेज मिला था।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव ने बताया कि सचिन ने उनको मैसेज लिखकर उनका हौसला बढ़ाया था। सूर्यकुमार ने सचिन के मैसेज को पढ़ते हुए बताया, ‘अगर तुम ईमानदार हो और खेल के प्रति समर्पित हो, तो खेल तुमको तुम्हारे बाद खुद देखेगा। शायद यह तुम्हारी आखिरी मुश्किल हो। भारत के लिए खेलने का सपना तुम्हारे काफी नजदीक है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप के कारण अगले हफ्ते तक दिल्ली में नहीं रहेंगी सोनिया गांधी, जाएंगी गोवा

लगातार फोकस रहूं और खुद को क्रिकेट के लिए समर्पित करो। मैं जानता हूं कि तुम उनमें से नहीं हो, जो निराश होकर हार मान लेते हैं। आगे बढ़ते रहो और कई और मौके दो सेलिब्रेट करने के।’ सचिन के इस मैसेज पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनके इस छोटे से मैसेज ने मुझे समझा दिया कि यह कैसे होगा और मैं हमेशा क्रिकेट के लिए फेयर रहा हूं, तो क्रिकेट भी मेरे लिए किसी दिन फेयर होगा।

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए इस सीजन 16 मैचों में 145.01 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए थे। सिर्फ यही नहीं, पिछले दो सीजन में भी मुंबई के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन लाजवाब रहा था।

साल 2019 में उन्होंने 16 मुकाबलों में 424 रन जड़े थे, जबकि साल 2018 में सूर्यकुमार के बल्ले से 14 मैचों में 512 रन निकले थे। हालांकि, बाकी सीजनों के मुकाबले आईपीएल 2020 में सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट भी काफी बेहतर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button