नीतश के शपथ समारोह का बहिष्कार करेगी RJD, 15 सीटों पर कनूनी कार्रवाई कर रहे तेजस्वी

पटना। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, राजभवन में शाम 4.30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम की खास तैयारी की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वीवीआईपी शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे। हालांकि, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार करने का प्लान बनाया है।

आरजेडी सूत्रों का कहना है कि ये जनादेश नीतीश कुमार के खिलाफ था और शासनादेश से ये कठपुतली सरकार बनाई जा रही है। आरजेडी जनता के साथ है और जनता की मांग पर तेजस्वी या उनकी पार्टी का कोई नेता आज शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होगा। इसके साथ ही तेजस्वी यादव उन 15 सीटों पर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं, जहां उनका आरोप है कि उन्हें हराया गया है।

आरजेडी ने ट्वीट करके कहा कि राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध है। जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों, किसानो, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है। एनडीए के फर्जीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े हैं।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार आज शाम सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। डिप्टी सीएम पद के लिए सुशील मोदी का पत्ता कट गया है। बीजेपी की ओर से बीजेपी विधायक दल के नेता तार किशोर प्रसाद और उपनेता मंजू देवी का नाम कंफर्म हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button