इस गंभीर बीमारी की वजह से राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं पुतिन…

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल (2021) में अपना पद छोड़ सकते हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गंभीर बीमारी की वजह से पुतिन इस्तीफा देंगे. मॉस्को के राजनीतिक वैज्ञानिक वेलेरी सोलोवी ने द सन को बताया कि रूसी राष्ट्रपति की 37 वर्षीय प्रेमिका, अलीना काबेवा और उनकी दो बेटियां उन्हें पद छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

उन्होंने कहा रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर उनके परिवार का बेहद प्रभाव है. उनके परिजन चाहते हैं कि वो अपना पद छोड़ दें ताकि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकें. सूत्रों के मुताबिक पुतिन की गर्लफ्रेंड जिमनास्ट अलीना कबाइवा और उनकी दो बेटियों ने उनसे इस्तीफा देने की अपील की है. पुतिन ने जनवरी में ही अपने हैंडओवर प्लान को सार्वजनिक करने का इरादा जताया था.

सोलोवी ने यह भी दावा किया कि पुतिन पार्किंसन बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं क्योंकि हाल ही में उनमें इस बीमारी के लक्षण देखे गए थे. द सन की रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन हाल ही में पैरों के लगातार हिलने (कांपने) की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे जो इस बीमारी का लक्षण है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी उंगलियों में भी समस्या है जो फुटेज में भी दिखाई दे रहा था. पुतिन के पद छोड़ने की अटकलें ऐसे समय में सामने आई हैं जब रूसी विधायक राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित कानून पर विचार कर रहे हैं जो पूर्व राष्ट्रपतियों को आपराधिक अभियोजन से जीवन भर की प्रतिरक्षा प्रदान करेगा.

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन अभी 68 साल के हैं. उन्होंने पहली बार 7 मई 2000 को राष्ट्रपति पद संभाला था और वो रूस के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button