मीटू टिप्पणी पर मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया, कहा- कहा- ‘मेरे स्टेटमेंट को गलत तरीके से लिया गया’

नई दिल्ली। मुकेश खन्ना लगातार हर विषय पर सोशल मीडिया या इंटरव्यूज़ के जरिए अपनी राय देते रहते हैं। लेकिन इस बीच उनका वीडियो वारयल हो रहा है। जिसमें वह कहते नज़र आ रहे हैं कि मीटू मूवमेंट इसलिए शुरू हुआ क्योंकि महिलाएं खुद को पुरुषों के बराबर समझने लगी थीं। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं का कर्तव्य घर का ध्यान रखना है। इसके बाद से मुकेश खन्ना को सोशल मीडिया पर लगातार तीखे सवाल पूछे जा रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। अब उन्होंने इस पर जवाब दिया है। उनका कहना है कि उनके पूरे इंटरव्यू को देखना चाहिए। उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

मुकेश खन्ना ने अब इंस्टाग्राम से पर एक बड़ा बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने पूरे मामले पर अपनी सफ़ाई दी। साथ ही साथ उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह पूरा इंटरव्यू है, जिसका क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो को जारी करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- ‘मुझे सचमुच हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेट्मेंट को बहुत ही गलत तरीके से लिया जा रहा है। मुझे औरतों के ख़िलाफ़ बताया जा रहा है। जितनी इज़्ज़त मैं नारियों की करता हूं, शायद ही कोई करता होगा। इसीलिए मैंने LAXMI BOMB नाम का विरोध किया। मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हर यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मैं बोला हूं। मेरे एक इंटरव्यू की क्लिपिंग को लेकर कुछ लोगों ने शोर मचा दिया है।’

https://www.instagram.com/p/CHAtJA4JSE6/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने कभी नहीं कहा कि औरतों को काम नहीं करना चाहिए। मैं सिर्फ़ ये बताने जा रहा था कि Me Too की शुरुआत कैसे होती है। हमारे देश में औरतों ने हर फ़ील्ड में अपनी जगह बनाई है। फिर चाहे वो डिफेंस मिनिस्टर हो, फाइनेंस मिनिस्टर हो , विदेश मंत्री हो या स्पेस में हो हर जगह नारी ने अपना परचम लहराया है। तो मैं नारी के काम करने के ख़िलाफ़ कैसे हो सकता हूं। उस वीडियो इंटरव्यू में, मैं सिर्फ़ नारी के बाहर जाकर काम करने से क्या दिक्कतें आ सकती हैं उस पर रोशनी डाल रहा था। जैसे घर के बच्चे अकेले पड़ जातें हैं। मैं पुरुष और नारी धर्म की बात कर रहा था जो हज़ारों सालों से चला आ रहा है।’

अपने बयान के अंत में मुकेश खन्ना ने कहा कि अगर कोई भी नारी मेरे इस स्टेट्मेंट से आहत हुई हो तो मुझे अफ़सोस है। उन्होंने अपील की लोग उनके बयान को गलत तरीके पेश ना किया जा।

Back to top button