मेजर जनरल जीडी बख्शी ने खोल दी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कांग्रेस की साजिश, पुलवामा अटैक पर कही यह बात….

नई दिल्ली, इंटरव्यूव। “अर्चना तिवारी” के साथ “द राजधर्मा” पर बातचीत करते हुए मेजर जनरल जीडी बख्शी ने एक इंटरव्यूव में कांग्रेसियों और उनकी झूठी सख्सियत की पोल खोल कर रख दी है। पुलवामा के पीछे पाकिस्तान की नापाक हरकत को लेकर कांग्रेस ने भागवा को दोषी ठहराया था। लेकिन उनके झूठे बातों से पर्दा उठा दिया है।

मेजर जनरल जीडी बख्शी ने खोल दी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कांग्रेस की साजिश की पोल खोल दी है। भगवा आतंकवाद को लेकर बेवजह साध्वी प्रज्ञा जैसे, कर्नल पुरोहित जैसे लोगों को पकड़ करके उनकी नौकरियों को छीन लिया गया। उनका करियर पूरी तरह से तबाह कर दिया गया। यही नहीं साध्वी प्रज्ञा को बेल्टों से पीटा गया।

साध्वी प्रज्ञा की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया है। उसे पूरी तरह से अपंग बना दिया गया। सिर्फ यह साबित करने के लिए किया गया है कि भगवा आतंकवाद है। पाक ने अपने गुनाह को मानते हुए कहा ​है कि पुलवामा अटैक हमारे लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी थी।

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के नापाक मंसूबे किसी से छिपे हुए नहीं है। लेकिन, वह दुनिया के सामने आतंकवाद प्रायोजित करने से खुद का हमेशा नकारता रहा है। लेकिन, अब उसके मंत्री ने ही पुलवामा हमले को लेकर जो बयान दिया है उससे दुनिया के सामने एक बार फिर पाकिस्तान का असली चेहरा आ गया है।

पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में गुरुवार को बयान देते हुए कहा कि पुलवामा में हमला इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी है। फवाद चौधरी के इस बयान से पाकिस्तान सरकार की दुनिया के सामने मुश्किलें और बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले कि पाकिस्तान के एक सांसद एयाज सादिक ने संसद में बयान देते हुए कहा कि था भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत के दबाव में आकर छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि जब विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत रात 9 बजे पाकिस्तान के ऊपर हमला करने वाला है, इसके बाद मीटिंग में आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के माथे पर आ गए थे और उनके पैर कांप रहे थे। एयाज सादिक के इस बयान के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button