मुंगेर हिंसा के दौरान पुलिस से हुई बड़ी चूक,फायरिंग से हुई थी युवक की जान

मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा पर सीआईएसएफ रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं। इनमें पूरे मामले को सम्‍भालने के दौरान पुलिस से हुई भारी चूक की ओर इशारा किया गया है। यह भी साफ हुआ है कि उपद्रव के दौरान युवक की मौत पुलिस की फायरिंग से हुई थी। गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व एसपी लिपि सिंह ने दावा किया था कि उपद्रव कर रहे लोगों की ही गोली से युवक की जान गई थी। 

सीआईएसएफ की रिपोर्ट के मुताबिक 26 अक्तूबर की रात 11:20 बजे CISF के 20 जवानों की टुकड़ी मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा ड्यूटी के लिए जिला स्कूल स्थित कैंप से गई थी। बिहार पुलिस के मार्गदर्शन में इन 20 जवानों को 10-10 की दो टुकड़ी में बांट दिया गया। एक टुकड़ी को एसएसबी और बिहार पुलिस के जवानों के साथ दीनदयाल उपाध्याय चौक पर तैनात किया गया था। रात 11:45 बजे श्रद्धालुओं और स्‍थानीय पुलिस के बीच विवाद होने लगा। देखते ही देखते माहौल काफी गर्म हो गया। वहां पुलिस और सुरक्षाबलों पर पथराव होने लगा। इसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की। इस पर भीड़ और भड़क गई और तेजी से पत्‍थरबाजी करने लगी। ‘

गुरुवार के उपद्रव में थाने से गोलियां गायब
उधर, मुंगेर गोलीकांड को लेकर गुरुवार को भड़की भीड़ ने एसपी और एसडीओ कार्यालय में   जमकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान कई सरकारी गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया गया था। अब पता चला है कि भीड़ के बीच मौजूद कुछ अराजक तत्‍वों ने पूरबसराय ओपी थाने से दो मैग्‍जीन, एसएलआर के 100 कारतूस और इंसास के 40 राउंड कारतूस, सीज किए गए कुछ मोबाइल और कैश भी गायब है। थानेदार मृत्‍युंजय कुमार ने बताया थाने में बिखरी चीजों को व्‍यवस्थित किया जा रहा है। 

नए डीएम-एसपी ने सम्‍भाली कमान 
गुरुवार के उपद्रव के बाद निर्वाचन आयोग ने डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को हटा दिया था। उनकी जगह डीएम रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्‍लों को तैनात किया गया है। दोनों अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मुंगेर में फिलहाल शांति है। 

एडीजी लॉ एंड आर्डर करेंगे बैठक
मुंगेर हिंसा के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर भी वहां पहुंच गए हैं। कल रात में ही उन्‍होंने वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। आज फिर वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में डीआईजी, एसपी सहित सभी वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button