गोरखपुर: रेलवे अस्पताल के शौचालयों को सपाई रंग से रंगने पर विवाद शुरू, पार्टी ने तुरंत की एक्शन की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे अस्पताल के शौचालयों की दीवारों को समाजवादी पार्टी के झंडे जैसा रंग दिया गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से इस पर घोर आपत्ति जताई गई है और तुरंत इसे ठीक करने की अपील की गई है।

गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस बारे में आपत्ति जताई, ट्वीट में लिखा गया कि दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शौचालयों को लाल और हरे रंग की टाइलें लगाई गई हैं। जिसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से अब भाजपा पर हमला किया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी को हुआ कोरोना PGI में हुए भर्ती

हालांकि, अभी इस मसले पर यूपी सरकार या फिर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन राज्य में राज्यसभा चुनाव का राजनीतिक माहौल बना हुआ है, ऐसे में इस मसले पर भी तकरार बढ़ सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button