UP मिशन शक्ति- हर थाने में महिला ​हेल्प डेस्क की होगी स्थापना, सुविधाओं से लैस बनेगा ग्लास रूम

लखनऊ। यूपी में बढ़ते अपराध, और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने के लिए यूपी की योगी सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है​ कि प्रदेश के सभी 1535 थानों में में महिलाओं की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान निकल सके, इसके लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला ​हेल्प डेस्क की स्थापना का अभिनव कार्यक्रम एक साथ प्रारम्भ कया जा रहा है। अपने सरकारी आवास पर सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया।

7 दिनों में कई कार्यक्रम शुरू किए

सीएम ने कहा कि पिछले 7 दिनों में अभियान के माध्यम से अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रारम्भ किए हैं। समाज से जुड़ी तमाम समस्याओं को जानने, समझने और उनके समाधान तलाशने के लिए एक नया मंच प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से हम रचनात्मक रूप से प्रत्येक बहन, बेटी के मन में सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन का नया भाव जाग्रत करने में सफल होंगे।

अगले साल नवरात्रि तक चलेगा मिशन शक्ति

सीएम ने कहा कि ये अभियान अगले साल बासंतिक नवरात्रि तक जारी रहेगा। आज सातवें दिन 1535 थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ मिशन शक्ति अभियान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने जैसा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पुलिस समाज के सम्पर्क में सबसे पहले आती है। सुरक्षा प्रदान करने, मदद करने या फिर समाज के किसी भी अभियान से सबसे पहले पुलिस जुड़ती है। पिछले दिनों में पुलिस के कई कार्य दिखाई दिए।

ग्लास रूम में हों सभी तरह की जरूरी सुविधाएं

सीएम ने कहा कि हर प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क के लिए एक अलग से रूम होना चाहिए। ये पारदर्शी हो, जिसमें ग्लास लगा होख् कक्ष में बैठने की उचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, सीसीटीवी, कम्प्यूटर, रजिस्ट्रेशन की सुविधा, आवेदक महिला के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के लिए स्टेशनरी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा, प्रशिक्षित महिला अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती होनी चाहिए।

कक्ष के बाहर महिला हेल्प डेस्क स्पष्ट तौर पर लिखा होना चाहिए

कक्ष के बाहर महिला हेल्प डेस्क स्पष्ट तौर पर लिखा होना चाहिए। साथ ही, महिला कल्याण एवं सुरक्षा सम्बन्धी हेल्प लाइन यथा 1090, 102, 108, 112 तथा 1076 आदि नम्बरों को प्रदर्शित किया जाना चाहिए। साथ ही गलत अथवा फेक कॉल पर सजा का प्रावधान है, ये चेतावनी भी अंकित हो, इससे वास्तविक पीड़िता को त्वरित सहायता तथा तय समय-सीमा में न्याय दिलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

समय-समय पर होगी समीक्षा

सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान से जुड़े सभी विभागों की कार्रवाई की समीक्षा मुख्य सचिव कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाएगी। समीक्षा में पिछले कुल 9 दिन में किए गए कार्यों को देखा जाए। प्रत्येक विभाग की आगामी 100 दिन और एक 180 दिन की अभियान सम्बन्धी कार्ययोजना की भी समीक्षा की जाए। मिशन शक्ति अभियान को हमें औपचारिकता नहीं बनने देना है।

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति पर केन्द्रित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से जनपद गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ तथा आगरा के पुलिस अधिकारियों, एनजीओ के पदाधिकारियों व स्कूल के अध्यापकों से संवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button