BPSC 65th Mains 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC की लिखित परीक्षा की तारीखों ​का ऐलान

नई दिल्ली. बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) यानी बीपीएससी (BPSC) ने 65वीं संयुक्त लिखित परीक्षा 2020 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. 65वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा.

-25 नवंबर को परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

-26 और 28 नवंबर को परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी.

-25 नवंबर की पहली पाली में सामान्य हिन्दी का पेपर होगा.
– दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र का पेपर होगा.

-दूसरे दिन सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र और

-तीसरे दिन ऐच्छिक विषय (वैकल्पिक) का पेपर होगा.

एक सप्ताह पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर सफल घोषित और मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र परीक्षा आरंभ होने की तिथि से एक सप्ताह पहले जारी किये जाएंगे.

बीपीएससी 65वां मेन्स एग्जाम 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं. बीपीएससी द्वारा 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 2020 पास करने वाले कुल उम्मीदवारों में से 423 का चयन किया जाना है.

देखें एग्जाम शेड्यूल-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button