आज हैं BJP के ‘चाणक्य’ गृहमंत्री अमित शाह जी का 56वां जन्मदिन…

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह का आज जन्मदिन है. अमित शाह की चुनाव प्रबंधन क्षमता की वजह से उन्हें ‘चाणक्य’ के नाम से भी संबोधित किया जाता है. बीजेपी के इतिहास में जब से अमित शाह को पार्टी की कमान मिली है उसका काल स्वर्णिम रहा है. उनका जन्म 22 अक्तूबर, 1964 को मुंबई में हुआ था. गृहमंत्री के खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘अमित शाह जी को जन्मदिन की बधाई. हमारा देश उस समर्पण और उत्कृष्टता का गवाह है, जिससे वे भारत की प्रगति में योगदान दे रहे हैं. बीजेपी की मजबूती में उनका योगदान भी स्मरणीय है. ईश्वर उन्हें भारत की सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘जनप्रिय राजनेता, अद्भुत संगठनकर्ता, जुझारू एवं कुशल रणनीतिकार, राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य बनाने वाले गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं, प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.’

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गृह मंत्र अमित शाह के दीर्घायु होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, अथक परिश्रम से देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे गृहमंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सीएए व धारा 370 हटाने जैसे देशहित के निर्णय से वर्षों पुरानी समस्या का अंत करने के साथ ही भाजपा संगठन, और राज्यों में भाजपा सरकार के विस्तार में आपका अतुलनीय योगदान रहा है.

आपके जन्मदिवस पर प्रार्थना है कि ईश्वर आप को दीर्घायु करें, और राष्ट्र और जनहित के प्रति आपके विजन, नेतृत्व, अनुभव, और दूरदर्शिता का लाभ सदैव मिलता रहे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश के गृहमंत्री और कैबिनेट में मेरे साथी अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button