जीवन में नहीं हो रहा सब कुछ अच्छा तो अपनाएं यह उपाय

नई दिल्ली: हर व्यक्ति जीवन में कुछ ना कुछ बड़ा करना चाहता है और एक बड़ा व्यक्ति बनने की ख्वाहिश रखता है। ऐसे में कई बार तो सब कुछ अच्छा चलता है लेकिन कई बार ऐसा लगने लगता है जैसे जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। ऐसे समय पर हम जो कोई भी काम करते हैं वह पूरे नहीं होते। ऐसे में इसे लेकर शास्त्रों में कई तरह के उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

  • हर रोज सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं साथ ही आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। सूर्य की पूजा बुरी स्थिति का नाश करती हैं।
  • शुक्रवार को महालक्ष्मी का व्रत करने से और श्री कनक धारा स्तोत्र का पाठ करने से विपरीत समय अनुकूल होने लगता है और परेशानियां समाप्त होती हैं।
  • पीपल के पेड़ की सेवा करें और अश्वत्थ स्तोत्र का पाठ करने से आपको कोई गंभीर रोग नहीं लगता।
  • गुरुवार के दिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इसका पाठ करने से दरिद्रता दूर होती है और धन के स्तोत्र प्रशस्त होते हैं।
  • मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से तंत्र बाधा एवं शारीरिक पीड़ा भी समाप्त हो जाती है।
  • लक्ष्मी माता को कमल के फूल और कमलगट्टे की माल चढ़ाने से खराब समय सही होने लगता है।
  • शनि से पीड़ित मनुष्य को दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और शनि के दस नाम का नित्य पाठ करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button