प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साल 2020 में इतनी हुई संपत्ति, ये लोग हुए पीछे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साल 2020 में संपत्ति पिछले साल 2019 के मुकाबले में 36 लाख बढ़ी है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति पिछले साल के मुकाबले इस साल घटी है। पीएम मोदी की ओर से जारी संपत्ति के ताजा घोषणापत्र के मुताबिक 30 जून 2020 में उनकी कुल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले साल 2.49 करोड़ रुपये थी।

गांधीनगर में एक करोड़ का प्लॉट और घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचल संपत्ति में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीएम ने गांधीनगर में 1.1 करोड़ रुपये के प्लॉट और घर होने की बात कही है। परिसंपत्तियों और देनदारियों की घोषणा से यह भी पता चलता है कि उन्होंने एनएससी में अधिक निवेश किया है और उनका बीमा प्रीमियम कम हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचत खाते में 30 जून को 3.38 लाख रुपये थे। उन्होंने जून के अंत में 31,450 रुपये नकद अपने पास रखें।

फिक्स डिपॉजिट में बढ़ोतरी

भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उसकी फिक्स डिपॉजिट राशि 30 जून 2020 तक बढ़कर 1,60,28,039 रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,27,81,574 रुपये थी। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दिए हलफनामे में उन्होंने इसकी घोषणा की थी।

पीएम मोदी के पास नहीं है कोई लोन

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के पास कोई देनदारियां नहीं हैं और उनके पास कार नहीं है। उसके पास सोने की चार अंगूठियां हैं। वह 8,43,124 रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के माध्यम से टैक्स सेविंग करते हैं। अपने जीवन बीमा के लिए 1,50,957 रुपये का प्रीमियम चुकाते हैं। प्रधानमंत्री के पास राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के 7,61,646 रुपये थे और जीवन बीमा प्रीमियम के रूप में 1,90,347 रुपये का भुगतान किया।

गृह मंत्री शाह की संपत्ति घटी

दूसरी तरफ, गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति जो कि पिछले साल तक 32.3 करोड़ रुपये थी। जून 2020 में घटकर 28.63 करोड़ रुपये रह गई है। डेक्लेरेशन के मुताबिक अमित शाह के पास 10 अचल संपत्तियां हैं, जिनकी कुल वैल्यू 13.56 करोड़ रुपये है। उनके पास कैश 15,814 रुपये और 1 करोड़ रुपये बैंक बैलेंस है। इंश्योरेंस, पेंशन पॉलिसीज मिलाकर कुल 13.47 लाख रुपये है। 2.79 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में हैं, जबकि 44.47 लाख रुपये की ज्वेलरी है। 2020 में शेयर मार्केट में गिरावट की वजह से अमित शाह की संपत्ति में गिरावट दर्ज हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button