शेयर बाजार में सेंसेक्स 859.17 अंक नीचे हुआ धड़ाम, निफ्टी 234.40 अंक नीचे
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 859.17 अंक नीचे 39,935.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें, तो यह 234.40 अंक नीचे 11,736.65 पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सेंसेक्स की शुरुआत 53.30 अंक यानी 0.13 फीसदी ऊपर 40848.04 के स्तर पर हुई थी और निफ्टी 0.44 फीसदी यानी 52.40 अंकों की बढ़त के साथ 12023.45 के स्तर पर खुला था।
वैश्विक बाजारों का हाल
बुधवार को वैश्विक बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 165.81 अंक नीचे 28,514.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 97.81 अंकों की गिरावट के साथ 11,985.40 अंकों पर बंद हुआ था। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.66 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और यह 23.26 अंक नीचे 3,488.67 के स्तर पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 139.73 अंक गिरा। वहीं चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.20 फीसदी की मामूली बढ़त है। यूरोपियन शेयर बाजार में भी बिकवाली रही। ब्रिटेन के एफटीएसई और फ्रांस के सीएसी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि जर्मनी का DAX इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और आईओसी के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर खुले। वहीं एसबीआई, श्री सीमेंट, एचसीएल टेक, विप्रो और टाइटन के शेयरों की शुरुआत गिरावट पर हुई।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ खुले। इनमें फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 360.85 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के बाद 41155.59 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 86 अंक यानी 0.72 फीसदी ऊपर 12057 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबरी दिन लगातार 10वें दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 169.23 अंक ऊपर 40794.74 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.31 फीसदी (36.55 अंक) की बढ़त के साथ 11971.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को मामूली गिरावट पर खुला था बाजार
बुधवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 65.45 अंक यानी 0.16 फीसदी नीचे 40560.06 के स्तर पर हुई थी और निफ्टी 0.14 फीसदी यानी 17.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11917.40 के स्तर पर खुला था।