IPL 2020: KKR और SRH के बीच मुकाबला बस कुछ देर में, टीम इस प्रकार हैं…

नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें सीजन का आठवां मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी है।

केकेआर ने सीजन का पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था। इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई ने केकेआर को 49 रनों से हराया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2013 के बाद पहली बार किसी सीजन का पहला मैच गंवाया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इस मैच में केकेआर के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस की जमकर धुनाई हुई थी। कमिंस ने कुल तीन ओवरों मं 49 रन लुटाए थे।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना पड़ा था। आरसीबी ने एसआरएच को उसके पहले मुकाबले में 10 रन से हराया था। शनिवार को होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमों की निगाहें सीजन की पहली जीत पर होगी। दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर की टीम की प्लेइंग में बहुत अधिक बदलाव की गुंजाइश नहीं है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद में एक आध बदलाव की संभावना है।

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर,ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, फेबियन एलन, मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग, संदीप बावनाका, संजय यादव, विराट सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

दिनेश कार्तिक (कप्तान व उपकप्तान), शिवन मावी, संदीप वारियर, कुलदीप यादव, इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, हैरी गर्ने (बाहर), सुनील नरेन, निखिल नायक, एम सिद्धार्थ, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, राहुल त्रिपाठी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button