मायके गई पत्नी की जुदाई में युवक ने खुद को मारी गोली

लखनऊ। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्यार हर रोग से बड़ा रोग माना जाता है। लेकिन इस हद तक प्यार करना पागलपन शाबित होता है। पत्नी की जुदाई में पति ने कर ली आत्महत्या, यह सुनकर ही दिल दहल उठता है। अपनी जिंदगी को मौत के सामने परोस देना कोई आसान बात नहीं है। इसके पीछे कोई मुख्य कारण ही हो सकता है।

यह कोई सामान्य बात नहीं होती मगर कई बार इसके पीछे की वजह जरूर गंभीर या सामान्य हो सकती है। उत्तर प्रदेश लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में पत्नी के मायके में रहने से आहत युवक ने शुक्रवार को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि जानकीपुरम विस्तार सेक्टर तीन निवासी असलम (28) घरों में बिजली के काम का ठेका लेता था। उसकी पत्नी चांदनी घरेलू कलह के कारण घर छोड़कर गोरखपुर स्थित मायके में रह रही थी जबकि दोेनो बच्चे की परवरिश उसकी बहन कर रही थी।

रोज की तरह उसकी बहन सबीना बच्चों को लेकर अपने घर जा रही थी कि असलम ने कार में बज रहे डेक की आवाज तेज कर खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि घायल को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button