हमारे पास बहुत सारी जानकारी है हम जानकारी का खुलासा अभी नहीं कर सकते: NCB अधिकारी मुथा अशोक जैन

शोविक और सैमुएल मिरांडा के अलावा तीसरे अभियुक्त, ड्रग्स पेडलर कैजान इब्राहिम को एस्पालेड कोर्ट से बेल मिल गई है. थोड़ी देर पहले कैजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के फैसला सुनाया गया था. हालांकि अब उन्हें बेल दे दी गई है.

एनसीबी अधिकारी मुथा अशोक जैन ने मीडिया को कहा कि किसको पूछताछ के लिए बुलाया जाना है इसके कयास ना लगाए. साथ ही उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस कंगना रनौत का इस केस से कोई कनेक्शन नहीं है. अगर वो कोई जानकारी देती हैं तो एनसीबी उसकी जांच करेगी. इस ड्रग केस से जुड़े जितने भी लोग हैं एनसीबी उन सबको समन भेजेगी और जांच में जुड़ने के लिए बुलाएगी.

एनसीबी अधिकारी मुथा अशोक जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं. उन्होंने बताया है कि अभी एनसीबी इस मामले में इंटरस्टेट और इंटरनेशनल कनेक्शन्स पर भी ध्यान देगी.

शोविक और सैमुएल को कस्टडी में पूछताछ के लिए लिया गया है और आगे और भी लोगों को जांच से जोड़ा जाएगा. साथ ही जैन ने मीडिया को कयास लगाने के लिए मना किया है. उन्होंने कहा कि हम जानकारी का खुलासा अभी नहीं कर सकते. हम जांच के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

शोविक को रिमांड मिलने के बाद NCB अफसर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहुत सारी जानकारी हमारे पास है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे पास और जानकारी आएगी. हम प्रयास जारी रखेंगे.

Back to top button