Jio का सबसे बड़ा धमाका, जानिए Jio के नए प्लान
रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने मंगलवार को जियो ग्राहकों संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि हमने डाटा यूज के मामले अमेरिका सहित कई देशों को पछाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हर मिनट 2 करोड़ वॉयस कॉल हुए हैं। भारत के लोगों ने रोज 100 करोड़ गीगा बाइट्स डाटा का यूज किया है, जोकि एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही इंटरनेट डाटा इस्तेमाल में रिलायंस जियो नंबर एक हैं। इसी के साथ ही मुकेश अंबानी की बड़ी घोषणाएं…..
एशिया का सबसे बड़ा रेडलाइट एरिया, 134 रु. में बिकती हैं लड़कियांयहाँ लगता है लड़कियों से सम्बन्ध बनाने का ये बड़ा मेला…
– जिओ के मौजूदा यूजर्स के लिए प्राइम मेंबरशिप लॉन्च
– 99 रुपये में ली जा सकती है प्राइम मेंबरशिप, एक साल के लिए रहेगी मान्य
– प्राइम की सदस्यता के लिए जियो वेबसाइट और ऐप के साथ जियो स्टोर जा सकते हैं
– 1-31 मार्च तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन होगा
– 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जियो प्राइम ग्राहकों के लिए विशेष योजनाएं
– अंबानी ने चुटीले अंदाज में कहा – मुंबई में अनलिमिटेड मजा होइंगा
– जियो के नए ग्राहकों के लिए स्कीम को एक साल आगे बढ़ाया
– रिलायंस रेवन्यू की शुरुआत, 10 करोड़ पुराने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कई ऑफर्स
– अगले 12 महीने में और भी सस्ते होंगे डेटा प्लान
– 1 अप्रैल 2017 से नई टैरिफ प्लान की शुरुआत, वॉयस कॉलिंग फ्री रहेगी
– जिओ के ग्राहकों को सभी प्लान0 पर 20 प्रतिशत अधिक डेटा
– पूरे देश में रोमिंग फ्री, जिओ से जिओ कॉलिंग लाइफटाइम फ्री
– हैप्पी न्यू ईयर ऑफर (31 मार्च) के बाद लागू रहेगा, 31 मार्च 2018 तक वैलिड
– 303 रुपये प्रति महीने या 10 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मिलेंगी सभी सर्विसेज
– 31 मार्च के बाद भी डॉमेस्टिक नंबर पर मुफ्त कॉल्स करने की सहूलियत जारी