देवरिया : कुख्यात अपराधी तार बाबू की एक करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

देवरिया । पुलिस ने कुख्यात अपराधी तार बाबू यादव के घर, जमीन समेत एक करोड़ की सम्पत्ति कुर्क कर नोटिस बोर्ड घर के सामने रविवार को लगा दिया। मामला बनकटा थाना क्षेत्र के रूस्तम बहियारी गांव का है।
ये भी पढ़ें- फतेहपुर: बुखारा आने से दो मासूमों की मौत, गांव में दहशत का माहौल
जहां हिस्ट्रीशीटर तार बाबू यादव पुत्र रमाशंकर यादव के विरूद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ. श्रीपति मिश्र द्वारा बड़ी कार्यवाही की और लगभग 1 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क कर संपत्ति को कस्टोडियन तहसीलदार भाटपार रानी जनपद देवरिया के अधीन सुपुर्द किया। डुगडुगी पिटवा कर सार्वजनिक रूप से जनता को इस कार्यवाही से अवगत किया गया। इस कुख्यात अभियुक्त के विरूद्ध शराब तस्करी, पशु तस्करी, अवैध शस्त्र, हत्या, लूट समेत कुल 34 अभियोग पंजीकृत हैं।
The post देवरिया : कुख्यात अपराधी तार बाबू की एक करोड़ की सम्पत्ति कुर्क appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.