मायावती ने किया अनलॉक-4 की गाइडलाइन का स्वागत

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोरोना के मद्देनजर देश में लॉकडाउन-अनलॉक की एक सामान्य नीति बनाने का स्वागत किया है। मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए देश भर में लाॅकडाउन-अनलाॅक की एक सामान्य नीति बनाकर उसे हर राज्य में लागू करने का स्वागत, जो कि बीएसपी की शुरू से ही मांग थी। इससे जनता को ज्यादा सुविधा भी होगी।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने शनिवार को अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी है। वर्तमान में चल रहा अनलॉक-3 कल 31 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। इससे पहले कोरोना महामारी की चुनौती के बीच अनलॉक-4 की जारी गाइडलाइन में जोखिम क्षेत्र के बाहर लगभग सारी गतिविधियों की इजाजत दी गई है। देश में लगे लॉकडाउन के बाद अब सरकार धीरे-धीरे जिंदगी अनलॉक कर रही है।
The post मायावती ने किया अनलॉक-4 की गाइडलाइन का स्वागत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.