सीतापुर: पूजा के दौरान ग्रामिणों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया मूर्ति तोड़ने का आरोप

सीतापुर। सीतापुर में खाकी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गयी है। मामला सकरन थाना क्षेत्र के बाछेपुर मजरा अहिबरनपुर गांव का है।जहां देवी की पूजा के दौरान आये पुलिसकर्मियों पर पूजा रोकने व मूर्ति तोड़ने का ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया हैं। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर पुलिसकर्मियों  ने महिलाओं से पिटाई व हवाई फायरिंग कर डराया। डर के कारण ग्रामीण गांव को छोड़ खेतों की ओर भागने लगे।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के मंदिर में हर पांच साल पर देवी की पूजा होती है। पूजा के दौरान कुछ वर्दी और कुछ सादी वर्दी में आये पुलिसकर्मियों ने खलल डाला। मना करने पर महिलाओं से मारपीट की। हालांकि पुलिस ने इन सभी आरोपों से इनकार कर दिया  है और कहा है कि भीड़भाड़ इकट्ठा होने पर मना किया गया था। पूजा के दौरान करीब 50 लोग एक साथ भीड़ इकट्ठा कर पूजा पाठ कर रहे थे। सभी के विरुद्ध कोविड 19 नियमो के उल्लंघन के तहत मुक़दमा दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- भाजपा-सपा और बसपा छोड़कर 16 नेता रालोद में हुए शामिल
ये भी पढ़ें- वाराणसी: दोहरे हत्याकांड के बाद सड़कों पर उतरी पुलिस, चलाया चेकिंग अभियान
The post सीतापुर: पूजा के दौरान ग्रामिणों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया मूर्ति तोड़ने का आरोप appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button